मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में बुधवार देर रात सात तारीख के मातमी जुलूस को लेकर शव चौक पर बखेड़ा खड़ा हो गया। हिन्दू संगठनों ने पहले से शिवचौक पर मातमी जुलूस न निकलने देने की बात कही थी। इसको लेकर शिवचौक पुलिस छावनी में तब्दील रहा। जुलूस के शिवचौक के पास पहुंचते ही कुछ लोगों ने शिवचौक पर घंटे भी बजाये और नारेबाजी भी की।
आपको बता दें कि 7वीं तारीख का जुलूस अपने निर्धारित रूटों को होता हुआ देर रात दस शिवचौक के पास पहुंचा। शिवचौक के पास पहले से ही भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। पुलिस ने शिव चौक मार्ग का एक हिस्सा बैरिकेडिंग से बंद किया था। वहीं दूसरी तरफसे मातमी जुलूस जैसे ही शिवचौक के पास पहुंचा तो पुलिस ने शांतिपूर्वक जुलूस को आगे जाने के लिए रवाना करवाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने इस बार एतराज जताया। उनका कहना था कि हर बार यहां जुलूस के दौरान मातम होता है। उस तरह से जुलूस को वहां से धीरे धीरे धीरे रवाना किया गया। अधिकारियो की सूझबूझ के चलते इस मोहर्रम के मातमी जुलुस को शांति पूर्वक सम्पन कराया गया। साथ ही ऐसे आसामजिक तत्वों पर कार्यवाही की बात भी अधिकारियो द्वारा कही गयी।