डिबाई।(धर्मेन्द्र लोधी) डिबाई क्षेत्र के राजघाट रोड पर स्थित नरौरा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 51 स्वस्थ पौधों का रोपण किया। स्कूल चेयरपर्सन पूनम पाराशर व मनोज पाराशर ने छात्रों को पर्यावरण का महत्व समझाते हुए कहा वृक्षारोपण के पीछे का कारण ज्यादातर वनों को बढ़ावा देना, भूनिर्माण और भूमि सुधार है।
वृक्षारोपण के इन उद्देश्यों में से प्रत्येक अपने स्वयं के अनूठे कारण के लिए महत्वपूर्ण है। वृक्षारोपण के सबसे सामान्य उद्देश्यों में से एक वनों को बढ़ावा देना है। पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। मौके पर प्रधानाचार्य सुमनलता भारद्वाज उप प्रधानाचार्य गौरव गोयल व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।