ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव नरेन्द्रपुर में भी गांव के रास्ते पर जलभराव व कीचड़ को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में काफी दिनों से खड़ंजा उखड़ा हुआ है जिस पर बरसात के कारण काफी जलभराव हो जाने से गांव के लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। जिनमे छोटे छोटे बच्चों का फिसल कर गिरने का भी मामला सामने आया है।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान व ब्लॉक अधिकारियों से रास्ते को सही कराने को लेकर काफी शिकायत की हैं लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस रास्ते की सुध नही ले रहे।जिसको लेकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जब इस रास्ते की शिकायत ग्राम प्रधान पति से करते हैं तो वो वो मामले को नजरअंदाज कर देते हैं। रास्ते पर हो रहे जलभराव से गाँव के लोगों की समस्याएं बढ़ती नज़र आ रही हैं।क्योंकि बरसात के मौसम में उखड़े पड़े खड़ंजा पर जलभराव होने से मच्छरों का आतंक हो रहा है जिससे गांव में संक्रमण फैलने का भी भय बना हुआ है।इस मौके पर मोंटी, ममता, लेखी, मूलचंद, श्रीओम, गीता, जीता, रामवती, विधा ,राधेश्याम, रिंकी आदि मौजूद रहे। खण्ड विकास अधिकारी बी डी ओ सतीश कुमार का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं यह मामला ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के संज्ञान में होगा।ग्राम पंचायत सचिव पुनीत कुमार ने बताया कि इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है इस सम्बंध में ग्राम प्रधान से सम्पर्क करें।