डिबाई। इसे सिस्टम की लापरवाही कहें या मूक सहमति कई बार जिम्मेदारों को जानकारी देने के बावजूद डिबाई के धर्मपुर रोड के रेलवे फाटक के नजदीक ईट भट्टा नियमों को ताक पर रखकर बडी शान से जुलाई के महिने में भी धुऑ उगल रहा है।
डिबाई में नियमों को ताक पर रखकर धुऑ उगल रहा है ईट भट्टा
