जहाँगीराबाद। क्षेत्र स्थित शिवालय श्रावण मास की शिवरात्रि पर बम भोले और हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर हरिद्वार, गौमुख, गंगोत्री आदि स्थानों से जल भरकर लाने वाले कांवड़ियों ने भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया। इस अवसर पर शिवालयों पर भारी भीड़ देखने को मिली। प्रत्येक शिवालयों पर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। वहीं आलाधिकारी भी कांवड़ चढ़ाए जाने वाले सभी शिवालयों पर पैनी नजर बनाए रहे।
शनिवार को शिवरात्रि के अवसर पर अहार स्थित श्री अम्बकेश्वर महादेव मबदिर, जहाँगीराबाद स्थित श्री सिद्धेश्वर मन्दिर, भूतेश्वर मन्दिर आदि पर शिव भक्तों का तांता लगा रहा। बारी बारी से कांवड़ लेकर आए शिवभक्त भगवान शिव का अभिषेक कर अपने आराध्य की पूजा अर्चना करते नजर आए। वहीं अहार स्थित श्री अम्बकेश्वर महादेव पर शिव भक्तों के लिए स्वास्थ्य शिविर का स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाया गया। मन्दिर के पुजारी ने बताया कि इस बार लाखों की तादाद में शिवभक्त कांवड़ लेकर आये हैं और भगवान का अभिषेक किया है।