बुलंदशहर। स्याना गढ़ स्टेट हाइवे पर स्याना नहर के समीप पब्लिक इंटर कालेज स्याना के सामने शनिवार की प्रातः लगभग छः बजे दो बाईकों की हुई भीषण भिड़ंत में एक युवा डाक कांवड़िए की मौत हो गई जबकि दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायल महिला की दशा नाज़ुक देख हायर सैंटर रैफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद निवासी उज्जवल सैनी पुत्र भीमसेन सैनीउम्र लगभग 18 वर्ष अपने पड़ोसी चेतन पुत्र भिखारी सिंह के साथ ब्रजघाट से बाइक द्वारा डाक कांवड ला रहा था। चरौरा मुस्तफाबाद निवासी प्रवेश कश्यप और उसकी बहिन स्वाति कश्यप गांव से बाइक द्वारा गंगा स्नान करने ब्रजघाट जा रहे थे। स्याना पब्लिक इंटर कालेज के सामने दोनों बाइकों में भीषण भिड़ंत हुई जिसके फलस्वरूप उज्जवल ने मौके पर ही दम तोड दिया जबकि स्वाति, प्रवेश और चेतन घायल हो गए। स्वाति की दशा नाज़ुक देख चिकित्सक ने हायर सैंटर रैफर कर दिया।
मृतक कांवड़िया उज्जवल का शव गांव पहुंचते ही हाहाकार मच गया समूचे गांव के लोग उसके आवास पर जमा हो गए।
सूचना मिलते ही एस डी एम सदर गजेन्द्र सिंह और थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मृतक के आवास पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। एस डी एम ने पोस्टमार्टम कराने का आग्रह परिजनों से किया लेकिन उन्होंने इंकार कर कोई कार्रवाई करने से साफ इंकार कर दिया। घटना से समूचे गांव में शोक व्याप्त है।