मुजफ्फरनगर में वन विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरनगर। जनपद में वन महोत्सव शक्तिवन में बेटियों द्वारा किया गया है। जहां उत्साहवर्धन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर बुढ़ाना में डा0 राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति के प्रयासों से तैयार किया गया है। वही हरा भरा शक्तिवन अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवम बालिकाओं तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत अजय कुमार कैम को लाइव प्लांट भेंटकर स्वागत किया गया। वृक्षारोपण में सहयोग करने पर बालिकाओं में उत्साहवर्धन किया गया। वही वन विभाग एवम महिला कल्याण विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन आज कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर बुढ़ाना में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी भागिया एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग कन्हैया पटेल के निर्देशन में वन महोत्सव के अन्तर्गत शक्तिवन में पूर्ण उत्साह एवम उमंग के साथ बालिकाओं द्वारा किया गया है। जहा वृक्षारोपण शक्तिवन में छायादार एवम फलदार वृक्ष आम, अमरूद,आडू, अनार, नाशपाती, नींबू आंवला, सिल्वर ओक व अशोक, आदि रोपित किए गए। जिसमें अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, डॉ राजीव कुमार एवम क्षेत्रीय वन अधिकारी सुशील कुमार द्वारा वृक्षारोपण में सहयोग करने पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सिमरन, तनु, मोहिनी,चांदनी, परी, शगुन,दिया,निकिता, सबा,महक,मानसी, खुशी एवम आरती का उत्साहवर्धन किया गया। वही अधिशासी अभियन्ता द्वारा उपस्थित सभी से वन महोत्सव के अवसर पर एक पौधा लगाने की अपील की गई। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर मे मैत्री रस्तोगी जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा बाल हित में निरंतर विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वन महोत्सव के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम मे क्षेत्रीय वन अधिकारी सुशील कुमार, वन दरोगा, अंशीलाल एवं उनकी टीम से नरेंद्र कुमार, राजेश द्वारा वन महोत्सव में उपस्थित सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग महिला कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से किया गया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में वार्डन रश्मि रानी, पूनम शर्मा, मोनिका तोमर, नेहा शर्मा, सविता स्वामी,फरजाना एवम शिवराज सिंह का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *