बदायूं। गुरुवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार शहर से लेकर जिले भर में अकीदत के साथ मनाया गया। ईदगाह समेत तमामत मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद देश में अमन, चैन, एकता और खुशहाली के लिए दुआ की गई। लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। शहर में ईदगाह शम्सी पर पूर्व मंत्री आबिद रजा ने ईद-उल-अजहा की नमाज ईदगाह में अदा की। ईदगाह पर लोगों के स्वागत व मुबारकबाद के लिए भव्य कैंप लगाया जहा पूर्व मंत्री आबिद रजा ने गले मिलकर लोगों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। ईद-उल-अजहा की नमाज के बाद पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जिला काजी हजरत अतीफ मियां कादरी से उनके आवास पर मुलाकात की और गले मिलकर ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव समेत सपा के सभी नेता और पूर्व मंत्री आबिद रजा के बेटे दयान रजा, अदनान रजा भी यहां मौजूद रहे। ईदगाह पर पप्पन पीरजी, हर्षित यादव, सलमान सिद्दीकी, सोहिल सिद्दीकी, राहत चौधरी, डिंपल, फहीम, डॉ आशु आदि मौजूद रहे।