बुलंदशहर। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 27/28.06.2023 की रात्रि में थाना नरौरा पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर गंगा बैराज पुल के पास से 2 अभियुक्तों को चोरी की एक मोटरसाइकिल व अवैध असलाह मय कारतूस व चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर मौहल्ला गौपालपुरी पहलवान बाबा की समाधि के पास बने खंडहर से 1 अन्य अभियुक्त को अवैध असलहा मय कारतूस व चोरी की 13 अन्य मोटरसाइकिलों व 1 स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना नरौरा पर मुअसं- 149/23 धारा 414/411/420 भादवि व 3/4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र विनोद कुशवाहा निवासी मौ0 माता मन्दिर के पास बरला थाना बरला जनपद अलीग, मुकेश पुत्र बुद्धसैन निवासी नगला,लछ्छी थाना सासनी कोतवाली जनपद हाथरस होशियार पुत्र तेज सिहं निवासी ग्राम बड़ा गांव उर्फ बरौली थाना ढोलना कस्बा जनपद कासगंज गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उनके द्वारा बुलन्दशहर, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर व दिल्ली से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अतुल कुमार चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना नरौरा उ0नि0 कृष्णपाल सिह, पिंकी कुमार, कृपाल सिंह का0 अजीत सिंह, का0 विपिन कुमार,का0 विशाल कुमार, का0 ताज मोहम्मद, का0 राजीव कुमार, का0 मोहित कुमार, का0 पारस यादव आदि शामिल रहे।