शामली। शामली में देर रात कोतवाली पहुंची एक महिला ने अपने साझेदारों पर दुकान के ताले काटने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पीड़ित महिला ने पुलिस कों तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें चार पांच व्यक्ति दुकान के बाहर खड़े हैं और गैस कटर से दुकान के ताले कटवाते दिख रहे हैं।
देर रात कोतवाली पहुंची एक महिला ने अपने साझेदारों पर दुकान के ताले काटने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पीड़ित महिला ने पुलिस कों तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें चार पांच व्यक्ति दुकान के बाहर खड़े हैं और गैस कटर से दुकान के ताले कटवाते दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि क्षेत्र के रेलवे रोड निवासी वृद्ध महिला सुशीला देर रात थाने में पहुंची। जहाँ उसने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रेलवे रोड पर उसकी एक दुकान है। जिससे शहर का एक सुप्रसिद्ध चिकित्सक और उसके भाई साझेदार है। महिला का आरोप है कि साझेदारों से उसका कुछ व दुकान का कुछ विवाद चल रहा है। उस विवाद में प्रार्थी व साझेदारों द्वारा दुकान पर एक साथ ताले लगाए गए थे। लेकिन देर रात चिकित्सक व उसके भाई ने अपने कुछ अज्ञात साथियों के माध्यम से दुकान में लगे तालों को गैस कटर से कटवा दिया। जब महिला को पता चला तो उसने मौके पर पहुंचकर डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। लेकिन उससे पहले ही ताला काटने वाले लोग फरार हो चुके थे। वही ताले काटे जाने की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है रात के अंधेरे में सुनसान सड़क पर करीब चार-पांच लोग दुकान के सामने खड़े हैं। और दुकान के ताले काटे जाने की घटना को अंजाम दे रहे हैं। महिला ने पुलिस को चिकित्सक एवं उसके भाई सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।