बदायूँ । नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बदायूँ महायोजना 2031 जनसामान्य से प्राप्त आपत्तियों व सुझावों की सुनवाई कलक्ट्रेट सभाकक्ष बदायूँ में सुनवाई की गई, जिसमें मंगलवार को सूचीबद्ध 153 प्रकरणों में से 140 पर सुनवाई हुई। इसमें मुख्यतः भूमि के उपयोग व भू-उपयोग परिवर्तन आदि विषयों पर प्राप्त आपत्ति व सुझावों पर चर्चा की गई व नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि 21 जून को भी सुनवाई की जाएगी।
नियत प्राधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट विनियमित क्षेत्र, बदायूँ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बदायूँ महायोजना 2031 प्रारूप की प्रदर्शनी कार्यालय नियत प्राधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट विनियमित क्षेत्र बदायूँ कलक्ट्रेट कम्पाउंड में दिनांक 10 अक्टूबर 2022 से 09 नवम्बर 2022 तक लगायी गयी थी।
उन्होंने बताया कि जनसामान्य से प्राप्त आपत्तियों व सुझावों की सुनवाई कलक्ट्रेट बदायूँ में दिनांक 19 से 21 जून 2023 तक समय प्रातः 11-00 बजे से सायं 05-00 बजे तक नियत की गयी है। उन्होंने बताया कि 19 से 21 जून के लिए 460 प्रकरणों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें से 19 जून को 147 पर सुनवाई हुई तथा 20 जून को 140 सुझाव/आपत्तियों को गंभीरतापूर्वक सुना गया व नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पक्षकारों से कहा कि वह समिति के समक्ष अपनी आपत्ति व सुझाव के क्रम में अपना पक्ष प्रस्तुत करें, जिससे आपत्तियों व सुझावों का निस्तारण किया जा सके। नियत तिथि के उपरान्त आपत्ति व सुझाव पर सुनवाई नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मुनीश कुमार, नगर एवं ग्रामीण नियोजन विभाग के टाउन प्लानर रविंद्र कुमार गौतम, सहायक अभियंता श्याम बाबू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।