“प्रिंट, टीवी एवं डिजिटल पत्रकारिता के मायने” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 

“प्रिंट, टीवी एवं डिजिटल पत्रकारिता के मायने” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकेटेश्वरा विवि  ‘राष्ट्र विकास में प्रिंट, टीवी एवं डिजिटल पत्रकारिता के मायने’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का  आयोजन किया गया।जिसमे दिल्ली, देहरादून, नोएडा, चंडीगढ़ आदि जगहों से पधारें देश के वरिष्ठ पत्रकारों ने मीडिया को आम आदमी एवं सरकार के बीच का ‘सेतू’ करार देते हुए मीडिया को आम आदमी की आवाज बताया, वही दूसरी ओर डिजिटल मीडिया के तेजी से बढ़ते प्रसार को आज के परिवेश की आवश्यकता बताते हुए इसको तथ्यहीन एवं भ्रामक खबरों के प्रचार-प्रसार के अलग रहने की नसीहत दी।

अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता वरिष्ठ प्रिंट एवं टीवी पत्रकार डॉ.रामकिनकर सिंह ने कहा कि मीडिया आम जनमानस एवं हुक्मरानों के बीच ‘ब्रिज’ का काम करते हुए देश के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज ऊपर तक पहुंचाता है | तेजी से बदलते परिवेश एवं गलाकाट प्रतिस्पर्धा में आज प्रिंट के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक एवं तेजी से प्रसारित होने के कारण अब सोशल एवं डिजिटल मीडिया का बोलबाला है | परन्तु सोशल मीडिया पर कोई सम्पादकीय नियंत्रण ना होने के कारण कई बार तथ्यहीन एवं भ्रामक खबरें / सूचनाएं प्रसारित होने से समाज में वैमनस्य की स्थिति उत्पन्न हो जाति है | इसलिए विश्वसनीयता एवं प्रमाणिकता” की कसौटी पर प्रिंट मीडिया सबसे ज्यादा प्रासंगिक है। प्रत्येक मीडिया की अपनी-अपनी अहमियत है, लेकिन हमें ये भी ध्यान रखना होगा कि एक्सक्लूसिव एवं ब्रेकिंग की इस दौड़ में कही हम तथ्यहीन ख़बरें तो समाज में नही परोस रहे है । हमे ऐसी गलत प्रैक्टिस से बचना होगा ।
एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार को प्रति कुलाधिपति डॉ.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्णकांत दवे, वरिष्ठ पत्रकार इमरान जाहिद, डॉ गोपाल नारसन आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रधान डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई, डॉ. राहुल कुमार, डॉ.स्नेहलता गोस्वामी, डॉ. नीतू पवार, डॉ. योगेश्वर प्रसाद शर्मा, डॉ. राम गुप्ता, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *