जीटीबी में खुली क्रिकेट एकेडमी , शुभारंभ बीस मार्च को 

जीटीबी में खुली क्रिकेट एकेडमी , शुभारंभ बीस मार्च को 

 मेरठ। कैंट क्षेत्र व आसपास के क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए गुरूतेग बहादुर में जीटीबी क्रिकेट एकेडमी खुलने जा रही है। जिसका विधिवत शुभांरभ आगामी बीस मार्च को होगा। एकेडमी में फ्लड लाईट में मैच खेले जा सकेंगे। 

क्रिक्रेट एकेडमी के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य डा कमेन्द्र सिंह ने बताया क्रिकेट एकेडमी को खोलने का उददेश्य स्कूलों के अंदर पढ़ने वालों छात्राे व आसपास के क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाना है।  जिससे वह देश प्रदेश में शहर का नाम रोशन कर सके। उन्होंने बताया एकेडमी में  खिलाड़ियों को संवारने की जिम्मेदारी क्रिकेट कोच अतहर अली को दी गयी है। जो पहले से कई एकेडमी से प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को निकाल चुके है। उन्होनें बताया एकेडमी में 7 से दस व 11 से 14, व 15 से 19  तक केबालक व बालिका   खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसके लिए मैदान पर अंतराष्ट्रीय स्तर की एक पिच तैयार की गयी है। जबकि दो पिच खिलाड़ियों के नेट प्रैक्टिस के लिए तैयार की गयी है। उन्होने बताया मैदान में फ्लड लाईट की व्यपवस्था की जा रही है । जिससे डे -नाइट मैच का आयोजन किया जा सके। उन्होंने बताया जीटीबी से करण शर्मा व दमन दीप सिंह देश का नाम रोशन कर रहे है। प्रशिक्षण दोपहर दो बजे से साय छह बजे तक दिया जाएगा। एकेडमी का विधिवत शुभारंभ आगामी बीस मार्च को किया जाएगा। इस मौके पर चेयरमैन सरदार इन्द्रजीत सिंह सालवान,ट्रस्टी सरदार यशकरण सिंह, रजनीश कौशल आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *