मुजफ्फरनगर। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा कार्यालय से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला विद्यालय मुजफ्फरनगर में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस दौरान बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर भाजपा एससी मोर्चा के जिला प्रभारी सामोद कुमार दिवाकर, भाजपा अध्यक्ष केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार शामली-मुजफ्फरनगर राजवीर कश्यप, और आशीष सिंगल ने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में चौधरी लाल सिंह मार्केट से भी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास का स्वागत गुलदस्ता भेंट करके किया गया।
सामोद कुमार दिवाकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वे विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ कई भाषाओं के ज्ञाता थे। बाबा साहब ने भारत के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सामाजिक न्याय व समानता की अद्वितीय मिसाल पेश की।
उन्होंने आगे कहा, “बाबा साहब ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उनके आदर्श और विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।”
इस अवसर पर भाजपा के श्रवण कश्यप और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब को नमन करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन बाबा साहब के योगदान और उनके विचारों पर चर्चा के साथ हुआ। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने सामाजिक समानता और न्याय के प्रति बाबा साहब के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।