दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ में “विविधांजलि” त्रि दिवसीय अंतर विद्यालय कार्यक्रम का शुभारंभ 

हार भी जाओ तो गम ना करो, फिर से खेलो मगर हौंसला कम ना करो

 मेरठ। गुरुवार को  दिल्ली पब्लिक स्कूल के विशाल प्रांगण में  त्रिदिवसीय अंतर विद्यालय कार्यक्रम “विविधांजलि” का शुभारंभ हुआ।    एम पी सिंह फाउंडेशन के सभी विद्यालयों के छात्र व शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने विद्यालय संस्थापक  एमपी सिंह  को उनकी जयंती पर श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित करते हैं। खेलों को वह विद्यार्थी जीवन में एक अहम भूमिका के रूप में देखते थे। 

उनके इन्हीं विचारों को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालय त्रि दिवसीय कार्यक्रम विविधांजलि का उप प्रधानाचार्य डॉ वर्षा भारद्वाज द्वारा गुब्बारे जो प्रतीक है ऊंचाइयों का, जो प्रतीक है अपनी उच्च आकांक्षाओं का, उन्हें उड़ा कर और रिबन काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक गान के रूप में दुर्गा स्तुति कर सभी को ईश्वर का स्मरण कराया। पहले दिन स्केटिंग और बैडमिंटन की विभिन्न अंतर विद्यालय प्रतियोगिताएं सभी नियमों और अनुशासन के साथ, संपन्न हुई। इसमें दूसरे विद्यालयों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रोवाइस चेयरपर्सन  शशि सिंह  ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है । अतः हमें अपने जीवन में खेलों को स्थान देना चाहिए। विद्यालय के मैनेजर अतुल कुमार सिंह जी ने भी बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि इससे बच्चों में नेतृत्व की भावना का विकास तो होता ही है तथा स्वास्थ्य के साथ-साथ मनोरंजन भी। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ वर्षा भारद्वाज ने सभी टीमों के सदस्यों का परिचय प्राप्त करके उन्हें उनके खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हार जीत तो खेल का एक हिस्सा है अहम बात है उसमें भाग लेना। संपन्न हुई प्रतियोगिताओं के परिणाम 26 अक्टूबर को समापन समारोह में घोषित किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *