वेंक्टेश्वरा विवि के इन्क्यूबेशन सेंटर को 2.5 करोड़ स्वीकृत
मेरठ। श्री वेक्टेश्वरा विवि में स्टार्टअप नीति-2020 के तहत इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने के लिए मजूंरी मिल गयी है। राज्य सरकार की ओर से विवि के लिए 2.5 करोड़ रूपये मंजूर किए गये है।
समूह के चेयरमैन सुधीर गिरी ने इन्ब्यूकेशन सेंटर की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सेंटर की स्थापना से वेस्ट यूपी के युवा प्रशिक्षण पाकर नए-नए स्टार्ट अप तैयार कर अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकेंगे। आभार समारोह का शुभारंभ संस्थापक,अध्यक्ष सुधीर गिरी ,प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. कृष्ण कांत दवे ,कुलसचिव डा पीयूष पांडे ने किया । कहा कि वेस्ट यूपी के अमरोहा में सेंटर की स्थापना युवा उद्यमी एवं नया आइडिया लेंकर बिजनेस शुरू करने वाले छात्रों को नया प्लेटफार्म देने में योगदान देगा।