जिले के पांच आयुष्मान मंदिर का एनक्यूएएस हुआ
सरकार की ओर से प्रत्येक को मिलेंगे 1.25 लाख
25 प्रतिशत कर्मचारियों के पुरस्कार पर होंगे खर्च
मेरठ। मेरठ को सोमवार को बडी उपलब्धि उस समय मिली जब जिले के तीन ब्लॉक मवाना ,सरधना व दौराला के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का प्रदेश सरकार की ओर से एनक्यूएएस हो गया है। जिसके तहत प्रदेश सरकार की ओर प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर को 1.25 लाख रुपये विकसित करने के लिए व 25 प्रतिशत कर्मचारियों को पुरस्कार देने के लिए खर्च होंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के दस आयुष्मान आरोग्य मंदिर का चयन किया है। जिसमें ब्लॉक मवाना में गडीना व पिलोना , ब्लॉक सरधना में मडियाई व जुल्हेडा व ब्लॉक दौराला में मटौर को शामिल किया गया है। उन्होंने चयनित किए गये आयुष्मान आरोग्य मंदिर को सरकार की ओर से प्रति 1.25 लाख रुपये दिए जाएंगे। जिससे वह अपने को और मजबूत कर सके। इसके अतिरिक्त 25 राशि कर्मचारियों को पुरस्कार देने के लिए खर्च किए जाएंगे।