सीडीओ ने की राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा
मेरठ। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा विकास भवन में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की गई।
जनपद में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर स्टाफ की उपलब्धता नेट टेस्टिंग के लिए उपलब्ध ट्रनॉट सी बी नोट मशीन की उपलब्धता एवं राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के सभी इंडिकेटर जैसे नोटिफिकेशन , एचआईवी टेस्टिंग, यू डी एस टी, निक्षय पोषण योजना, ट्रीटमेंट सक्सेस रेट, डीआरटीवी ट्रीटमेंट इनीशिएशन, टी बी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट, एक्सपेंडिचर टी बी भारत अभियान के अंतर्गत कंसेंट अंडरटेकिंग और सामाजिक संस्थाओं द्वारा पेशेंट को गोद दिलवा कर उन्हें उत्तम पोषाहार उपलब्ध कराने के कार्यक्रम आदि की विस्तार से समीक्षा की गई ।
टी बी का इलाज ले रहे प्रत्येक रोगी को निक्षय पोषण योजना का समय पर लाभ पहुंचाना , पलमोनरी टी बी के सभी हाउसहोल्ड कॉन्टेक्ट्स को टी बी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट देने के इंडिकेटर एवं स्टेट रैंकिंग में सुधार लाने के दिशा निर्देश दिए गए मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी निष्ठा एवं लगन और मेहनत से कार्य करने और 2025 तक भारत को टी बी मुक्त करने के लक्ष्य को हासिल करने के दिशा निर्देश दिए गए। इस समीक्षा बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर गुलशन राय, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर विपुल कुमार डब्ल्यू एच ओ सलाहकार डॉक्टर सुलगना, एवं राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, एवं सीनियर टी बी लेब सुपरवाइजर ने प्रतिभाग किया गया।