-तकनीकी रूप से सक्षम युवा शक्ति ही विकसित राष्ट्र के साथ भारत को फिर से बनायेगी विश्वगुरु – डा. हरि सिंह ढिल्लो, शिक्षक विधायक, मुख्य अतिथि
प्रधानमंत्री के “डिजीटल इण्डिया” के सपने को साकार करने में यू.पी. पूरे देश में शीर्ष पर – डॉ. सुधीर गिरि, चेयरमैन
-देश में प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश में आदरणीय मुख्यमंत्री जी के “स्किल इण्डिया-डिजीटल इण्डिया”, स्वस्थ भारत- स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत, जैसी कल्याणकारी योजनाओ के सफल क्रियान्वयन से आज देश तेजी से विकसित भारत @2047 की ओर – डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति,
मेरठ। बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विवि/ संस्थान में उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओ को स्वाबलम्बी एवं डिजीटली सशक्त बनाने वाली सबसे महत्वपूर्ण योजना “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना” के तहत वैंकटेश्वरा विवि के 349 से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए “टैबलेट वितरण समारोह” का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान प्रबंधन एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्र-छात्राओ को टैबलेट देते हुए इस योजना को भारत के युवाओ के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी बताते हुए इसे “डिजीटल क्रान्ति” के क्षेत्र में मील का पत्थर करार दिया ।
संस्थान के डॉ. सी.वी. रमन सभागार में “डिजी शक्ति” योजना के तहत “टैबलेट वितरण समारोह” का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. हरि सिंह ढिल्लो, कार्यक्रम अध्यक्ष आई.ए.एस. राजेश कुमार त्यागी, संस्थान अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डॉ.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया ।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि सरकार की डिजीटल इण्डिया- स्किल इण्डिया, क्लीन इण्डिया जैसी योजनाओ से देश आज दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है, उन्होंने आगे कहा कि संचार क्रान्ति के दौर में युवाओ को राष्ट्र विकास की मुख्य धारा में जोड़ने की यह शानदार पहल है ।
प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा पिछले एक दशक में केन्द्र सरकार एवं प्रदेश में योगी सरकार ने डिजीटल क्रान्ति लाकर भारत को दुनिया में वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित किया । आज भारतीय युवा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा रहे है ।
समारोह को कुलपति प्रो. (डॉ.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डॉ. पीयूष कुमार पाण्डेय, डॉ. राजेश सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर समूह के प्रधान सलाहकार डॉ. वी.पी.एस. अरोडा, सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, आर.एस. शर्मा, डा. संजीव भट्ट, डा. एना ब्राउन, डा. मंजरी राणा, डा. एस. वाल्टर, डा. दिव्या गिरधर, रीना जोशी, अनुषा कर्णवाल, नीमा बिष्ट, पूजा एरी, डॉ. अश्विन सक्सेना, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, एस.एस. बघेल, सी.एफ.ओ. विकास भाटिया, फैजान, अनिल, मुकेश, ध्रुव चौधरी एवं मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शानदार संचालन रिंकी शर्मा ने किया |