मुजफ्फरनगर। एंटी करप्शन की टीम ने तहसील सदर में एक लेखपाल को 10,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि तहसील सदर में पोस्टेड लेखपाल पंकज कुमार को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है और उसे थाने में लाकर कागजी कार्यवाही की जा रही है। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से तहसील सदर में हड़कंप मच गया है और बडी संख्या में लेखपाल एकत्रित होकर अपने साथी को छुड़वाने के प्रयास में जुटे हैं।
मुजफ्फरनगर तहसील सदर में दस हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार
