बुलंदशहर। बुलंदशहर शासन के निर्देशों के क्रम में एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा उनके मध्य सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की पहुँच महिला पुलिस कर्मियों तक आसान बनाये जाने के उद्देश्य से महिला बीट प्रणाली को सृजित कर एक 15 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा हैं। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत रविवार को थाना प्रभारी अतुल कुमार चौहान तथा महिला कॉन्स्टेबल द्वारा थाना नरौरा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा में चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को कल्याणकारी योजनाओं,महिला हेल्प लाइन नम्बरों(112,1090 आदि) व साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा की जानकारी देकर जागरुक किया गया व सभी से आवेदन प्राप्त किये गये तथा ये भी बताया गया की किस प्रकार ये जुआ सट्टा, मादक द्रव्य के सम्बन्ध में जानकारी दे सकती हैं।
थाना प्रभारी ने कहा है कि कोई भी घटना हो तुरंत पुलिस को फोन कर जानकारी दे नरौरा थाना पुलिस जनता की सेवा में 24 घन्टे तत्पर है। थाना प्रभारी अतुल चौहान महिलाओं/बालिकाओं को कल्याणकारी योजनाओं,महिला हेल्प लाइन नम्बरों(112,1090 आदि) व साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा की जानकारी देकर जागरुक किया।