बुलंदशहर। दिल्ली हाईवे के बुलंदशहर से शिकारपुर ,अहमदगढ़ ,डिबाई चौराहे तक जर्जर व दुर्घटनाएं बढ़ने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सड़क के नवनिर्माण की मांग की है।
बुलंदशहर रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव व महासचिव प्रदीप राघव ने पदाधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए एक पत्र माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को बुलंदशहर बदायूं हाईवे में सड़क में हो रहे गड्ढों से आए दिन हो रहे हादसों व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के गड्ढा मुक्ति के निर्देश के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों द्वारा गड्ढों में परिवर्तित बुलंदशहर से शिकारपुर ,अहमदगढ़ डिबाई दोराहा के माध्यम से परिवहन निगम की दिल्ली ,बदायूं , बरेली आदि निगम की बसें कई जनपदों व आपस में प्रदेश को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क के जर्जर व गड्ढों में परिवर्तित होने को लेकर पत्र में दिल्ली-बदायूं हाईवे की शिकारपुर से बुलंदशहर की हालत बेहद खराब हो चुकी है। पिछले काफी दिनों से जर्जर पड़े हाईवे पर की गई मरम्मत भी गायब हो चुकी है। मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये व्यय होने के बाद इस हाईवे पर अब हर समय लोगों को जान गंवाने का खतरा पैदा हो गया है। शिकारपुर से शुरू हुए गड्ढों भरे इस रास्ते पर रजपुरा, कैलावन, मुकैरा, सलेमपुर, चित्सौन, जटपुरा, मुकीमपुर और धतूरी मिर्जापुर हैं शिकारपुर से अहमदगढ़ डिबाई दोराहा तक भी मार्ग में गहरे गड्ढे है क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने शीघ्र सड़क के निर्माण ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है पत्र लिखने वालों में ज्ञानेंद्र सिंह राघव, प्रदीप राघव, कुमर अभय प्रताप सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा नरसिंह कुशवाहा नवीन राघव मुकेश चौहान दुष्यंत चौहान आदि क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी शामिल रहे।