छतारी पुलिस ने चाचा के हत्यारे को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे, जमीन के लालच में की थी हत्या

डीके निगम
बुलंदशहर। थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत मृतक कुमरपाल पुत्र नौवत निवासी जंगल ग्राम रूस्तमगढी माजरा ग्राम बुढासी का शव ग्राम जंगल रूस्तमगढी माजरा ग्राम बुढासी में ज्वार के खेत में मिला था। जिसके सम्बन्ध में मृतक के भतीजे राहुल की तहरीर के आधार पर थाना छतारी पर मुअसं- 212/23 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के क्रम में थाना छतारी व स्वाट टीम ग्रामीण द्वारा छानबीन/विवेचनात्मक कार्यवाही व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुकदमें के वादी राहुल का नाम प्रकाश में आया। उक्त क्रम में दोनों पुलिस टीमों द्वारा शुक्रवार को घटना में संलिप्त अभियुक्त राहुल पुत्र रामखिलाड़ी निवासी रुस्तमगढ़ी थाना छतारी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर आलाक्तल 01 गमछा बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना छतारी पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। हत्या का कारण गिरफ्तार अभियुक्त राहुल ने बताया कि वह जनपद अलीगढ़ स्थित सीमेंट के प्लांट में ट्रैक्टर-ट्राली पर नौकरी करता था। दिनांक 12/13-06-2023 की रात्रि में वह जनपद अलीगढ से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर अपने घर आया था तथा ट्रैक्टर-ट्राली को घर के सामने खडा कर दिया। उसका चाचा ट्राली की छत पर आकर सो गया। उसके द्वारा रात्रि में उसी समय जमीन के लालच में गमछे से गला दबाकर चाचा की हत्या कर दी तथा घटना को लूट/चोरी का रुप देने के लिए शव को हाथ-पैर बांधकर ज्वार के खेत में फैंक दिया। किसी को उस पर शक न हो इसलिए स्वयं ही मुकदमा पंजीकृत करा दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी छतारी सतेन्द्र कुमार व0उ0नि0 दलवीर सिंह एस आई शरद कुमार है0का0 निकुंज, है0का0 राशिद, का0 हरिओम स्वाट टीम ग्रामीण उ0नि0 लोकेश अग्निहोत्री है0का0 नितिन शर्मा, है0का0 शरमेन्द्र, का0 नितिन शर्मा, का0 मनीष कुमार, का0 आकाश कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *