दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी भयंकर आग, 6 मासूमों की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक अस्पताल में आग लगने से अब तक छह नवजात की मौत हो चुकी है। अन्य छह को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक अन्य नवजात की स्थिति गंभीर बनी हुई है, अन्य पांच का भी इलाज चल रहा है। विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा है।

फायर डिपार्टमेंट ने ही जानकारी दी है कि शनिवार (25 मई) की देर रात 11.32 पर पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत 9 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर रवाना किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि 12 नवजात शिशुओं को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान 6 की मौत हो गई। एक बच्चे समेत 6 और शिशुओं का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि अस्पताल में आग किन कारणों से लगी। दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट इस बात की छानबीन कर रहे हैं।

दिल्ली के शाहदरा इलाके के आज़ाद नगर वेस्ट में में एक आवासीय बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। यहां दमकल विभाग की कई गाड़ियां भेजी गईं और 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की खबर रही कि किसी कोई हताहत नहीं हुआ। सभी को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि शनिवार और रविवार की दर्मियानी रात में करीब 2.35 पर उन्हें आग की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 5 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *