मुजफ्फरनगर में चलती कार बनी आग का गोला, कोई जनहानि नहीं

मुजफ्फरनगर। जिले में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते-देखते कार से आग की लपटें निकलने लगी। घटना जिले के कोतवाली नगर इलाके की है।

आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को कार में आग लगने की सूचना दी। हालांकि, इससे पहले लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया था। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है।

दरअसल, कार चालक लद्धावाला से रामपुर तिराहा की ओर जा रहा था। तभी अचानक कार में आग लग गई। चालक ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई। शुुरुआती जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।

मुजफ्फरनगर के फायर विभाग के मुताबिक, शनिवार को कोतवाली नगर थाना इलाके में एक कार (आई-20) में आग लगने की सूचना मिली। दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई। तकरीबन सुबह 10 बजे कार में आग लगी थी। डैशबोर्ड के पास आग लगते ही पूरी कार लपटों की चपेट में आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *