
मेरठ में सिपाही हुआ निलंबन तो टूट गया रिश्ता, बहाल होने पर बजेगी शहनाई
मेरठ। पुलिस कस्टडी से अपराधी का फरार होना एक सिपाही पर इतना भारी पड़ा कि मामले में निलंबित होने पर उसका रिश्ता टूट गया था। अब फिर से सिपाही के जीवन में उमंग भर आई है। सिपाही के बहाल होते ही फिर उसी लड़की से रिश्ता जुड़ गया और 11 जून को दोनों की शादी…