बुलंदशहर। थाना नरसेना के गांव महुआखेड़ा गांव के मेन रास्ते में जलभराव और कीचड़ से ग्रामवासी परेशान गांव का यह मेन रास्ता है जो गांव से बाहर शहरी क्षेत्र में जाता है जिसकी दोनों तरफ ना लिया तो बनी है लेकिन साफ सफाई ना होने की वजह से कीचड़ गंदगी जमी पड़ी है जिससे पानी निकासी गांव की नहीं होती है। जिससे सड़क पर पानी और कीचड़ गंदगी जमा हो रही है जिसमें मच्छर भी पनप रहे हैं जो बीमारियों को भी सीधा नहीं होता दे रहा है। जिससे काफी समय से ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की लेकिन ग्राम प्रधान सुनने को तैयार नहीं है और ग्राम प्रधान पति का कहना है कि यह रास्ता ऐसा ही रहेगा जहां चाहो शिकायत कर लो। जलभराव की वजह से बुजुर्ग बच्चे महिलाओं को रास्ते में निकलने में काफी परेशानियां होती है उसमें गिर जाते हैं जिससे एक महिला के भी काफी चोटें आई हैं लेकिन ग्राम प्रधान की इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं है। इस मामले में ग्राम प्रधान चंचल से बात करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर स्विच ऑफ मिला। 2 ग्राम सचिव सिंकु से इस मामले में अमर भारती जिला संवाददाता ने बात की तो ग्राम सचिव का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और ग्राम प्रधान का इस तरह कहना गलत बात है गांव की नालियों की और रास्तों की साफ सफाई होनी चाहिए सचिव का कहना है कि कल रास्ते और नालियों की साफ सफाई करा दी जाएगी।