नामाकंन करने के बाद अतुल का टिकट कटा ,सुनीता को बनाया सपा ने प्रत्याशी 

 नामाकंन करने के लिए लखनऊ से हेलिकाप्टर से रवाना हुई सुनीता वर्मा 

टिकट कटने से नाराज अतुल ने की इस्तीफे की पेशकश, समझाने में जुटे अखिलेश

मेरठ।  जिसका डर था आखिकरकार वही बात हुई । नामाकंन करने के बाद सरधना विधायक अतुल प्रधान का नामाकंन करने के बाद देर रात टिकट काट कर पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को दे दिया गया है। आज वह दोपहर 12 बजे अपना नामाकंन करेगी। वहीं टिकट कटने के बाद नाराज अतुल प्रधान ने इस्तीफे देने की पेशकश सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की है। जिस पर अतुल को मनाने के प्रयास किए जा रहे है। 

 टिकट मिलने के बाद पूर्व मेयर सुनीता वर्मा पार्टी का सिंबल लेकर लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से निकल चुकी हैं। मेरठ में आज नामांकन दाखिल करेंगी। दोपहर 12 बजे सुनीता वर्मा अपने पति और पूर्व विधायक योगेश वर्मा के साथ मेरठ पहुंचेगी। यहां नॉमिनेशन फाइल करेंगी।

वहीं टिकट कटने से नाराज अतुल प्रधान की इस समय लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ मीटिंग चल रही है। अतुल प्रधान ने टिकट कटने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी से इस्तीफे की पेशकश की है। अखिलेश यादव अतुल को समझाने में लगे हैं। अब देखना यह है मेरठ का लोकसभा चुनाव किस करवट बैठता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *