मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण करने वाली फैक्ट्री पकड़ी है और अवैध शस्त्र सप्लाई करने वालों को भी पकड़ा है। पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री को जब्त करते हुए 4 अभियुक्तों को यादराम का मकान मिमलाना रोड से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । चैकिंग के दौरान मुखबिर खास से थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सम्राट स्कूल से पहले बन्द बाउण्ड्री कालौनी के पीछे खाली पडे यादराम के मकान मिमलाना रोड में अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी और मौके से 4 अभियुक्तों को शस्त्र निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा उसका 1 अन्य फरार हो गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता जावेद पुत्र फैज मौहम्मद निवासी म0न0 120 खालापार थाना कोतवाली नगर, शमशाद पुत्र नत्थू निवासी सरफराज अन्नू मेम्बर वाली गली दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर, दानिश पुत्र ताहिर सिद्दकी निवासी महमूदा पन्नी फैक्ट्री वाली गली मौहल्ला किदवाई नगर थाना कोतवाली, तसलीम पुत्र शमीम अहमद निवासी गाँव दतियाना थाना छपार है, इसके अलावा फरार अभियुक्त का नाम वसीम पुत्र रशीद निवासी अम्बा विहार खालापार, थाना कोतवाली नगर बताया है। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त जावेद उपरोक्त द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है जिसके कारण हमने अपने साथियों के साथ मिलकर इस स्थान पर अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री लगायी है क्योंकि यह काफी सूनसान इलाका है तथा यहां कोई आता-जाता नही है। हमारे द्वारा इस फैक्ट्री में अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जाता है और मरम्मत की जाती है और हमारा साथी वसीम कहीं से अवैध पिस्टल खरीद कर लाता है व शमशाद व तसलीम हमारे द्वारा लगायी गयी फैक्ट्री में नये तमंचे बनाना व उनकी मरम्मत का कार्य करते हैं तथा दानिश व जावेद अवैध शस्त्रों को खरीदने के ग्राहक लाते हैं और हम अवैध शस्त्रों को ऊंचे दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं जिसे हम आपस में बांट लेते हैं।
अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री से 5 अदद पिस्टल (04 पिस्टल 32 बोर व 01 पिस्टल .25 बोर) मय मैगजीन व 04 अन्य मैगजीन, 3 रिवाल्वर 32 बोर, 9 तमंचा 315 बोर, 1 तमंचा डबल बैरल 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 01 पौना 12 बोर,01 पौना 315 बोर, 01 बन्दूक 12 बोर,कारतूस 315 बोर (02 जिन्दा व 01खोखा ), कारतूस 12 बोर (01 जिन्दा व 01 खोखा ), कारतूस 32 बोर (04 जिन्दा व 01 खोखा) भी भी बरामद किए गए हैं, इसके अलावा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण 01 बैल्डिंग मशीन मय केवल, 01 ड्रील मशीन व तीन बर्मा,01 गिलाईन्डर मशीन मय पाँच ब्लैड, 01 लोहे काटने की आरी मय तीन ब्लैड, 01 रेती, 02 रेगमाल, 03 छेनी, 05 प्लास, 01 संडासी, 01 सिकंजा, 13 नाल, 07 अधबनी बाडी, 12 बॉडी की पत्तिया, 02 हथोडे, 24 लकडी की चाप, 10 कटी हुई बट की छोटी पत्तिया, 04 लकडी की पट्टी, 18 स्प्रिग छोटी, 09 स्पिंग बडी, 09 फायरिंग पीन, 11 फायरिंग पिन गुटका, 110 रिपिट, 01 पेचकस, 01 छोटी चाबी, 01 लोहे का ठिया, 01 लकडी का गुटका, 08 बैल्डिंग रोड, 01टूथपेस्ट बुरुस, 01 सुम्मा, 06 ट्रैगर बरामद किया गया है।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस टीम को 10,000 रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।