बुलंदशहर में गांव के चौकीदारों के साथ थाना प्रभारी ने की शांति समिति की बैठक

बुलंदशहर। (अगौता) नवनियुक्त थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सक्सेना ने क्षेत्र के गांव के चौकीदारों के साथ थाना प्रांगण में एक बैठक की। सभी को समझाते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में सभी पुलिस का सहयोग करें। किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है तो सीधे मुझसे संपर्क करें,रात्रि 2 बजे तक भी मैं क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध हूं। आगामी बकरीद के त्यौहार पर कोई भी खुले में कुर्बानी ना करें,और ना ही प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी करें। सभी धर्म समुदाय के लोग एक-दूसरे की भावनाओं का विशेष ध्यान रखें। आगामी सावन के माह में कावड़ियों का आवागमन हर तरफ रहता है कोई भी ऐसा कोई कार्य न करें जिससे माहौल खराब हो। प्रत्येक गांव में सभी के लोग मिलजुलकर शांति सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए। किसी भी प्रकार अराजकता फैलाने वाले व धार्मिक माहौल बिगाड़ने वाले लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *