ग्रेटर नोएडा। डीएमआरसी की मेट्रो के बाद नोएडा की सड़कों पर भी होली का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में स्कूटी पर पीछे बैठी दो युवतियां एक-दूसरे को रंग लगा रही है जबकि स्कूटी एक युवक चला रहा है। किसी ने हेलमेट नहीं पहना है। वीडियो करीब एक मिनट का है।
एक दूसरे वीडियो में उसी स्कूटी को एक युवक चला रहा है और एक लड़की पीछे खड़े होकर बैलेंस बनाने की कोशिश करती है। इसी दौरान ब्रेक लगाते हो लड़की नीचे गिर जाती है।
ये दोनो वीडियो जब सोशल मीडिया पर आए तो पुलिस ने संज्ञान लिया और स्कूटी पर 33 हजार रुपए का चलाना काटा है।
यातयात पुलिस के मुताबिक गाड़ी को ट्रेस कर उसे सीज करने की भी करवाई को जाएगी। यातायात विभाग ने इस मामले में डेंजर ड्राइविंग, विदाउट हेलमेट, एयर पॉल्यूशन आदि के चार्ज लगाए हैं।