मेरठः दौराला के अख्तियारपुर में ग्रामीण समाज विकास केंद्र ने लगवाया हेल्थ कैंप, 100 से ज्यादा मरीजों की कराई जांच

ब्लॉक दौराला के गांव अख्तियारपुर मे संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र ने लगवाया हेल्थ कैंप 100 से ज्यादा मरीजों की  कराई जांच

मेरठ। जनपद के गांव आख्तियारपुर में ग्रामीण समाज विकास केंद्र ने स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता से लगाया गया हेल्थ कैंप । जिसमें में 107 मरीजों की की गई जांच।

 टीबी रोग से  संभावित मरीजो के 53 सैंपल लिये गए।  दुनिया को 2030 तक टीबी मुक्त करने के वैश्विक लक्ष्य को लेकर भारत ने भी प्रतिबद्धता के साथ कदम बढ़ाया है। केंद्र सरकार देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत को 2025 तक इस बीमारी से पूरी तरह छुटकारा दिलाने के लिए ‘टीबी मुक्त पंचायत’ अभियान चला रही है

जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौराला से STS विकास शर्मा ने टीबी के लक्षण एवं टीबी के उपचार के बारे में गांव के लोगों को विस्तार से समझाया और कैंप में सहयोग करते हुए आंचल चौधरी CHO ने भी गांव के लोगो की TB रोग की जाच कर कैंप में भागीदारी की जिसमें संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र के सचिव मेहर चंद ने भी संस्था की उपलब्धियां एवं कार्यों के बारे में विस्तार से लोगों को समझाया और स्वास्थ्य की बीमारी जैसे भारत में टीबी रोग को लेकर अभियान चलाया हुआ है इसी के साथ गांव के लोगों को टीबी मुक्त गांव बनाने के लिए संकल्प एवं शपथ दिलाई l और गाव की आशा सुशीला ने भी लोगो को जागरुक कर कैंप मे TB रोग की जाच के लिए प्रेरित किया l

संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र के सचिव मेहर चंद ने बताया कि ‘टीबी मुक्त पंचायत’ बनाने के लिए संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह-जगह हेल्थ कैंप लगवाए जा रहे हैं जांच में मिले टीबी मरीजों का समय से इलाज शुरु करवाया जाएगा।

संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र की तरफ से प्रोजेक्ट रेशमा, धर्मेंद्र कुमार, रविता, राहुल सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौराला से STS विकास शर्मा एवं आंचल चौधरी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *