मुजफ्फरनगर। जनपदीय स्तर के हाईस्कूल व इण्टर के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आज लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज जानसठ रोड़ मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 सोमेन्द्र तोमर राज्य मंत्री उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा प्रभारी मंत्री मुजफ्फरनगर, कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री, डॉ0 वीरपाल निर्वाल जिला पंचायत अध्यक्ष मुजफ्फरनगर, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला तथा अभिषेक चौधरी, रूपेन्द्र सैनी व अचिन्त मित्तल उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी सम्मानित अतिथियो को शॉल एवं बुक्के प्रदान कर स्वागत किया गया तथा माध्यमिक शिक्षा के तहत जनपद मे किये जो रहे कार्यो तथा बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 मे जनपद की स्थिति से सभी सम्मानित अतिथियो को अवगत कराया गया ।
डॉ0 सोमेन्द्र तोमर प्रभारी मंत्री मुजफ्फरनगर, कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री, डॉ0 वीरपाल निर्वाल जिला पंचायत अध्यक्ष मुजफ्फरनगर, विजय शुक्ला जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जिलाधिकारी एवं संदीप भागिया मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा मे प्रथम दस स्थान पर रहे छात्र/छात्राओ को उत्साहवर्धन तथा आर्शीवचन दिया तथा मेधावी विधार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
मुख्य अतिथियो के द्वारा हाईस्कूल मे जनपद स्तर पर प्रथम दस मेधावी छात्र/छात्राओं अविका कौशिक, आयुषी सिंह, अर्जुन जांगिड, समीर अली, यश सैनी, शौर्य शर्मा, ईशा, अवनी सिंहवाल, वरूणा, लक्ष्य रस्तौगी, अग्रिमा गुप्ता तथा इण्टरमीडिएट मे जनपद स्तर पर प्रथम दस मेधावी छात्र/छात्राओं शिवम पाल, अमन पाल, संदीप पाल, कामनी चौहान, अक्षय कुमार, आकाश वैदवान, रोहित कुमार, विथिका गोयल, यशी धीमान एवं अरूण को रू0 21000.00 का सांकेतिक चैक, प्रशस्ति पत्र, मेडल, एवं शासन द्वारा प्राप्त कराये गये टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।
उपरोक्त सम्मान समारोह के सफल आयोजन मे प्रधानाचार्य लाल जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्यालय मन्दिर इण्टर कालेज जानसठ रोड मु0नगर एवं उनके स्टाफ, ललित मोहन गुप्ता, प्रमोद, संदीप कौशिक, परविन्द्र दहिया, अनिल कुमार शास्त्री, भारत, अनुतोष, अजय कुमार, सुशील कुमार वर्मा, आशुतोष सिंह, अविनाश का पूर्ण सहयोग रहा। श्रीमती कंचन प्रभा शुक्ला प्रधानाचार्या जैन कन्या इ0का0 नई मंडी मु0नगर एवं श्रीमती सीमा गोयल प्रधानाचार्या भागवन्ती सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज नई मंडी मु0नगर के द्वारा मंच का संचालन किया गया।