बुलंदशहर में गन्ना किसानों की गन्ना की फसल का सर्वे कर समस्याओं का किया निस्तारण

डीके निगम
बुलंदशहर अनूपशहर क्षेत्र के गांव रोरा में गन्ना किसानों की समस्याओं के व सर्वे को चीनी मिल अनूपशहर के अधिकारी कर्मचारियों व मील के किसान प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र सिंह राघव व ग्राम प्रधान राय सिंह के साथ खेतों पर शिविर लगाकर गन्ना किसानों की गन्ना की फसल की सर्वे कर समस्याओं का निस्तारण किया रविवार को चीनी मिल अनूपशहर के गन्ना सुपरवाइजर सुमित कुमार व उनके सहायक सोनू कुमार ने क्षेत्र के गांव रोरा पहुंचकर गन्ना किसानों की समस्याएं व आगामी प्राइस सत्र में आने वाली गन्ना पशुओं के संबंध में फसल की सर्वे व फीडीग खेतों पर शिविर में किसानों के बीच समस्याओं का समाधान किया जहां गांव नगला मिर्जापुर वे रोरा के कृषकों ने मौके पर पहुंचकर मिल के डेलीगेट ज्ञानेंद्र सिंह राघव ग्राम प्रधान रायसिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा आदि के साथ अपने पूर्व में डाले गए गन्ना पर्ची व पौधा फसल की सर्वे के संबंध में आ रही दिक्कतों की चर्चा कर समस्याओं के समाधान की मांग की जिस पर चीनी मिल अनूपशहर के सुपरवाइजर सुमित कुमार व सहायक सोनू कुमार ने लोगों के पौधा फसल की मौके पर सर्वे कर ऑनलाइन फीडिंग करा कर सभी को अपने फसल की सही सर्वे फीडिंग कराने के आह्वान के साथ भविष्य में सर्वे की सत्यापन कराने वे बेसिक कोटा बढ़ाने हेतु समय-समय पर होने वाले एग्रीमेंट करा कर चीनी मिल को साफ सुथरा गन्ना सप्लाई कराकर चीनी मिल को चलाने में अपना सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया गन्ना शिविर में किसान गजेंद्र पाल सिंह जगबीर सिंह मुकेश चौहान ग्राम प्रधान रायसिंह किसान प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र सिंह राघव क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा कल्लू पाल सहित दर्जनभर किसान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *