जहांगीराबाद। नगर क्षेत्र से लगभग 16 किमी की दूरी पर स्थित कस्बा आहार मे सिख धर्म के प्रचारक बाबा खड़ग सिंह की स्मृति मे सिंह डेरे पर हजारों की संख्या मे पहुंचे सिख श्रद्धालूओ ने सिख धर्म प्रचारक बाबा खडक सिंह की समाधी पर माथा टेक कर मन्नतें मांगी। पांच दिवसीय चलने वाले विशाल मेले मे श्रद्धालूओं की संख्या 1 लाख से अधिक हो जाती है, वहीं सरकारी सुविधाओं के प्रति इस बार सिख समुदाय ने सरकारी व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया है। सिख समाज की आस्था के इस प्रमुख केन्द्र पर जहां श्रृद्धालुओं ने मेले मे पहले ही दिन से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों से हजारो की संख्या मे उपस्थिति दर्ज करा कर मेले के शुभारंभ का आगाज करा कर बाबा की समाधी पर माथा टेक कर मन्नतें मांगी हैं तो वही मेले के समापन्न तक श्रद्धालूओं की संख्या 1 लाख से अधिक होने की बात भी कही है। पंजाब राज्य से आये मेले के व्यवस्थापक प्रधान गुरबख्श सिंह के पुत्र जोगा सिंह ने मेले मे इस बार सरकारी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुये बताया कि मेले मे तीसरे दिन श्रद्धालूओं की संख्या लगभग 50 हजार से अधिक हो चुकी है और मेले के समाप्ती तक एक लाख से अधिक हो जायेगी। वहीं बातचीत के दौरान जोगा सिंह ने उत्तर प्रदेश में विकाश को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की तो वहीं आहार थाना क्षेत्र में तीन प्राचीनकाल धार्मिक स्थलों के मार्ग की जर्जर हालत को लेकर दुख प्रकट करते हुए सरकार से इस मार्ग के निर्माण की अपील की।