मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में लक्ष्मण विहार की 75 वर्षीय कमला गुप्ता की कल हॉस्पिटल में मौत हो गई। जिसमें पोते गौरव गुप्ता ने हॉस्पिटल को लिखकर दे दिया कि घर में शादी है, इसलिए डेडबॉडी 12 जून को ले जाएंगे। मां की मौत की खबर दूर आश्रम में रह रहे (साधु-संत) बेटे को रात में पता चली। वो दौड़कर हॉस्पिटल पहुंचे। आपको बता दें कि सिसौली निवासी और वर्तमान में शहर के लक्ष्मण विहार में रह रहे नरेंद्र गुप्ता के छोटे बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी। शनिवार को माता कमला देवी (75) की तबीयत खराब हो गई। पोता गौरव गुप्ता अस्पताल लेकर पहुंचा तो बुजुर्ग को मृतक घोषित कर दिया गया। एक तरफ शादी की खुशी थी और दूसरी तरफ दादी की मौत। ऐसे माहौल में पोते ने शव को शहर के ईवान हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया और यह लिखकर दे दिया कि घर में शादी है। वह शव को 12 जून की सुबह आकर ले जाएगा।
कुछ देर बाद मृतका के बेटे संत रूप में रह रहे भक्तिभूषण महाराज को मां के निधन की खबर मिली। शुक्रताल से वह अपने समर्थकों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से शव मांगा। इंकार पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बन गई। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने गौरव गुप्ता की सहमति से शव भक्तिभूषण महाराज को दे दिया। जिसके बाद डेडबॉडी ली और फिर अंतिम संस्कार किया।