मुरादाबाद परिक्षेत्र में फरार अराधियों को पकड़ने के लिए चला अभियान, इनामी समेत 45 बदमाश व 207 वारंटी गिरफ्तार

मुरादाबाद। पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर के आदेश पर मुरादाबाद परिक्षेत्र के पांचों जनपदों में इनामी, वारंटी, फरार आरोपितों को दबोचने के लिए चलाए गए अभियान में 25 हजार के इनामी समेत 45 आरोपित बदमाश और लंबे समय से फरार चल रहे 207 वारंटियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

डीआईजी शलभ माथुर ने इनामी बदमाश वारंटी, वांटेड और गुंडा एक्ट के आरोपितों की धरपकड़ के लिए अभियान के तहत काम करने का आदेश दिया था। इसी आदेश के तहत शनिवार रात्रि 01 बजकर 30 मिनट से रविवार सुबह तक परिक्षेत्र के पांचों जिलों में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मुरादाबाद जिले में 42 वारंटी और गोकशी के तीन वांछित आरोपित पकड़े गए। जबकि चार आरोपित अन्य मामलों में गिरफ्तार हुए। इसी तरह बिजनौर पुलिस 65 वांटरी, 2 गैंगस्टर के आरोपित और 20 अन्य मामलों के आरोपितों को गिरफ्तार किया। अमरोहा में 52 वारंटी और 11 वांछित आरोपित पकड़े गए। रामपुर पुलिस ने इसी समयावधि में 35 वारंटी और एक वांटेड आरोपित को दबोचा। इसके अलावा रामपुर पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी आरोपित अरजुम उर्फ अंजुम निवासी ककराला थाना अलापुर जिला बदायूं को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। संभल जिले में भी 13 वारंटी और 3 वांछित आरोपित गिरफ्तार किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *