बुलंदशहर-बुलंदशहर अहार स्थित प्रसिद्ध बाबा खड़क सिंह गुरुद्वारे परिसर में श्रद्धालुओं का जत्था पहुंच गया है, पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। प्राचीन बाबा की समाधि पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। गुरुद्वारे के बाहर परिसर में भक्तों की सेवा करने के लिए विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई है श्रद्धालु अपनी अपनी जरूरतों के हिसाब से खरीददारी चल रही है।नये नये झूलाओं पर बच्चे आनंद ले रहे हैं। अंदर परिसर में मीठे पानी और ठंडे पानी की छबील लगाकर सिख समुदाय के सेवादार सेवा में लीन हैं। कमेटी द्वारा सभी सुविधाएं लैस है।रात में करीब एक किलोमीटर परिधि में जगमग रोशनी जल रही है जिससे सूरज छिपने का आभास नहीं हो रहा है।मेला क्षेत्र में पूरी शांति व्यवस्था कायम है। रविवार को प्रथम पूजा करने का दिन है। सुबह से ही बाबा के दरबार में श्रद्धालु मत्था टेककर अरदास करेंगे।अभी भक्तों के आने का सिलसिला जारी है।