मुजफ्फरनगर। जनपद स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर 9 छात्र पिछले दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे। जिसके चलते आज मीरापुर विधानसभा सीट से लोकदल विधायक चंदन सिंह चौहान और राकेश टिकैत के बेटे चरण सिंह टिकैत ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुँचकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त कराया।
आपको बता दें कि भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की मांग थी कि मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी के द्वारा जो एग्जाम फीस को बढ़ा गया था वह समाप्त हो जिसके चलते जिला प्रशासन ने आज छात्रों को ये जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी द्वारा बढ़ाई गई एग्जाम फीस को वापस ले लिया गया है।जिसके बाद छात्रों की भूख हड़ताल आज समाप्त हुई है।
लोकदल छात्रसभा के जिला अध्यक्ष सार्थक लाटीयान बताया कि प्रशासन से मुद्दों पर बातचीत हुई जिसके तहत यूनिवर्सिटी द्वारा जो फीस वृद्धि की गई थी वह वापस हो गई है और जो बैक का मुद्दा था उसमें सिटी मजिस्ट्रेट ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।