बुलंदशहर। सरकार स्वास्थ्य सुविधा को दुरुस्त करने में लग गई है। जिसके तहत सोमवार को जनपद में 13 नई 108 एंबुलेंस की सौगात मिली हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सीएमओ विनय कुमार सिंह ने जनपद के मिले नई 13 एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी एम्बुलेंस जनपद के अलग-अलग पीएचसी-सीएचसी के लिए आवंटित हुई हैं।
सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सीएमओ डा. विनय कुमार सिंह ने जनपद के लिए आवंटित हुए 13 एम्बुलेंसों को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। जनपद के विभिन्न सीएचसी-पीएचसी के लिए एम्बुलेंसों को आवंटित किया गया है। जिससे जनपद में गर्भवती महिला को काफी लाभ मिलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 108 की 40 एंबुलेंस, 102 नंबर की 41 एंबुलेंस संचालित थी। जिनमें जनपद में संचालित 108 की 18 एम्बुलेंस बदली जानी थी। लेकिन अभी सिर्फ 13 नई 102 एम्बुलेंस की सौगात मिली हैं। जनपद में 13 नई एम्बुलेंस मिल जाने से जिला अस्पताल सहित ग्रामीण इलाकों के सीएचसी और पीएससी तक मरीजों को पहुंचती हैं।
108 व 102 एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर योगेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले 5 सालों से जो गाड़ी चल रही हैं और वे ढाई लाख किलोमीटर से ऊपर चल चुकी हैं। उसके रिप्लेसमेंट की कार्रवाई भी चल रही है। जिसके तहत 102 नंबर की 13 एम्बुलेंस बदली गई हैं। इस मौके पर डा. रमित कुमार, अरुण प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।