गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने पिछले 13 वर्षों से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को बिहार राज्य से गिरफ्तार किया है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 2010 में ड्राइवर को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका ट्रक लूटा था।
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्यय ने रविवार को यह बताया कि वर्ष 2010 में रनवीर सिंह ने नशीला पदार्थ सुंघाकर ट्रक को चोरी करने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। विवेचना से प्रकाश में राजू उर्फ साहिब आलम उर्फ वंशी कर्मी निवासी डूमरी थाना रामाढबा जिला पूर्वी चम्पारण बिहार व अन्य चार अभियुक्त आये थे। जिसमें राजू उर्फ साहिब आलम उर्फ वंशी कर्मी के अलावा अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि वर्ष 2010 में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं व अभियुक्त राजू उर्फ साहिब आलम उर्फ वंशी कर्मी तभी से फरार चल रहा था। उसके विरूद्ध कुर्की कार्यवाही करते हुये वर्ष 2012 में मफरूरी में आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था। वर्तमान में अभियुक्त राजू उर्फ साहिब आलम उर्फ वंशी कर्मी मुकदमा में पिछले करीब 13 वर्षो से फरार चल रहा था। जिसपर गाजियाबाद पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित घोषित किया गया।
उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर को को वांछित राजू उर्फ साहिब आलम उर्फ वंशी कर्मी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना साहिबाबाद से पुलिस टीम रवाना हुई थी और उसको थाना रकसौल क्षेत्र जिला मोतिहारी बिहार से गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा।