बदायूं। बदायूं में युवक की हत्या कर लाश जंगल में फेंकने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक का कत्ल उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से कराया था। इसमें प्रेमी के दो साथी शामिल थे। आरोपियों का चालान करने के बाद कोर्ट ले जाने से पहले पुलिस ने उन्हें एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के सामने पेश किया।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी ने बताया कि थाना सिविल लाइंस इलाके के अन्नी गांव में 28 अक्टूबर को युवक की क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई थी। शव कई दिन पुराना था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुश्टि पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम कर लिया। वहीं शव की शिनाख्त बिनावर थाना क्षेत्र के गांव तिसमा निवासी प्रेमसिंह के रूप में हुई। यह भी पता लगा कि प्रेमचंद्र की 22 अक्टूबर से लापता था। परिजनों को पुलिस ने बुलाया तो परिजनों ने कपड़े देख शव की शिनाख्त की। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। सर्विलांस सेल की मदद भी ली गई। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने बरेली के थाना बिशारतगंज इलाके के इस्माइलपुर गांव निवासी यादराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता लगा कि वह यादराम का फुफेरा भाई है। उसके प्रेमसिंह की पत्नी पूनम से अवैध संबंध थे। पूनम व यादराम ने प्रेमसिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। पुलिस के मुताबिक 22 अक्टूबर को यादराम ने अपने भांजे शोभित निवासी गांव रोहटा थाना वजीरगंज व दोस्त अफसर निवासी गांव गुलड़िया थाना मूसाझाग के साथ मिलकर प्रेमसिंह को बिनावर बुलाया। सभी ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर जाकर शराब पी। प्रेमसिंह को ज्यादा नशा हुआ तो योजनाबद्ध तरीके से आरोपीगण उसे बाइक से अन्नी गांव के जंगल में लेकर पहुंचे और गला कसकर उसकी हत्या कर दी। जबकि शव गन्ने के खेत में डाल दिया गया। इस पर पुलिस ने बाकी के दोनों आरोपियों को भी हिरासत में लिया और प्रेमसिंह की पत्नी पूनम भी गिरफ्तार की गई।