ग्रेटर नोएडा /अन्तराष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के खेड़ा चौगानपुर गांव स्थित एम आर एम पब्लिक स्कूल मे शारदा वैलफेयर फाऊंडेशन के सहयोग से महिला उन्नति संस्था द्वारा स्वास्थ्य जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर मे शारदा वैलफेयर फाऊंडेशन के स्वास्थ्य परामर्शदाता देशराज सिंह ने महिलाओ को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि महिलाओं को समय समय पर अपनी जांच कराते रहना चाहिए, मासिक धर्म, प्रेग्नेंसी जैसी स्थिति से दो चार होने के कारण महिलाओ मे की प्रकार के मानसिक और शारीरिक परिवर्तन देखने को मिलते है साथ ही खून की कमी, कैल्शियम की कमी अक्सर महिलाओ मे देखी जाती है जिसके लिये समय पर जांच और उपयुक्त पोषण जरूरी है वहीं डा.ओमवीर बघेल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र मे जानकारी के अभाव मे महिलायें बीमारियों से ग्रस्त हो जाती है जिसके लिये गांवो में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी इस तरह की जागरूकता कार्यशाला आयोजित किये जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर शारदा अस्पताल में निशुल्क जांच हेतु फाऊंडेशन द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य कूपन वितरित किये गए। इस दौरान संस्थापक डा राहुल वर्मा, स्कूल प्रबंधक अजयपाल भाटी, डा. सईद और कृतिका आदि लोग मौजूद रहे।