मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर डी0 एस पब्लिक स्कूल में यातायात माह के अर्तगत आयोजित कार्यक्रम में यातायात उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात तथा सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय में समझाया। स्कूल एजूकेशन डॉयरेक्टर श्रीमति संतोष जैन तथा स्कूल प्रधानाचार्य गगन शर्मा ने यातायात उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार का बुके देकर स्वागत किया। स्कूल प्रधानाचार्य गगन शर्मा ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के विषय में समझाने के लिए पूरी ट्रैफिक टीम का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के विषय में बताते हुए यातायात उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार ने कहा कि हम सभी को यातायात नियमों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पालन करना चाहिए। उन्होंने कहां कि दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना चाहिए। दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी का बैठना बडी दुर्घटना का कारण बन सकता है। उन्होंने गाडी चलाते समय सीट बैल्ट बाधने, मोबाइल का प्रयोग न करने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने के विषय में भी समझाया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए। उन्होंने कहा कि हमेशा निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाना चाहिए तथा कभी भी सडक पर जिग-जैग ड्राइविंग एवं स्टंटबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा सड़क के बाये ओर ही चलना चाहिए क्योंकि गलत साईड चलना भी बडी दुर्घटना का कारण बनता है। पुष्पेन्द्र कुमार ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलवाई। स्कूल एजूकेशन डॉयरेटर श्रीमति संतोष जैन एवं स्कूल प्रधानाचार्य गगन शर्मा के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वह सभी यातायात के नियमो का पालन करेगें एवं दूसरो को भी इसके लिए प्रेरेति एवं शिक्षित करेंगे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल एजूकेशन डॉयरेटर श्रीमति संतोष जैन एवं प्रधानाचार्य गगन शर्मा ने यातायात उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार तथा उनके सहयोगी नीरज भारद्वाज को विद्यालय की ओर से प्रतीक चिह्न देकर सम्मनित किया। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों से सबंधित पम्पलेट भी वितरित किए गए।।