डीके निगम
बुलंदशहर। बुलंदशहर के विकास को पंख लगाने को भाजपा की चेयरपर्सन दीप्ति मित्तत ने कवायद शुरू कर दी है। चेयरपर्सन दीप्ति मित्तल ने सभासदों के साथ मीटिंग की और सभासदों से विकास कार्यों एवं शहर के लोगों को पालिका स्तर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए सुझाव लिए। इसी कड़ी में वार्ड 10 के सभासद ठाकुर तेजेंद्र सिंह ने वार्ड में मख्य स्थानों पर वाटर कूलर एवं हैंडपंप लगवाने के साथ आवारा पशुओं के लिए भी प्याऊ व्यवस्था कराने की मांग रखी। चेयरपर्सन दीप्ति ने सभी सभासदों को आश्वासन दिया कि नपा बोर्ड के सदस्यों/वार्ड सभासदों के सभी प्रस्तावों और सुझावों पर गंभीरता से काम होगा और बुलंदशहर में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जाएंगे। चेयरपर्सन ने साफ किया कि पीएम मोदी और सीएम योगी सरकार की नीतियों पर चलकर सबका साथ-सबका विकास को बुलंदशहर में सार्थक करेंगे।
शहर के चुनमुन होटल में बुलंदशहर नगर पालिका अध्यक्षा दीप्ति मित्तल ने सभी सभासदों की मीटिंग लेकर हर वार्ड की समस्याएं जानी। मीटिंग में कई सभासदों ने समस्या रखी कि जल निगम के द्वारा सीवर लाइन बिछाने के कारण हुई खुदाई से कई वार्डों की सड़के खस्ताहाल हो चुकी और वर्तमान में ऐसे रास्तो पर चलना लोगों के लिए परेशानी भरा है। वहीं, आवारा पशुओं के लिए भी प्याऊ व्यवस्था जरूरी स्थानों पर कराने की भी मांग की। भाजपा नेता हिमांशु मित्त्ल और चेयरपर्सन दीप्ति मित्तल ने कहा कि सभासदों के द्वारा बताई गईं सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। चेयरपर्सन ने सभी सभासदों से अपील की कि वो विकास कार्यों को पंख लगाने के लिए उन्हें सहयोग करें। उनका प्रयास रहेगा कि प्रत्येक सभासद के सुझाव पर अमल हो।