मानसिक रोगी की इलाज संभव है – डा कामेन्द्र किशोर

 

 जिला अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विशाल जन जागरूकता शिविर का आयोजन 

 मेरठ। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मेंटल हेल्थ एज ए हयूमन राईट की थीम पर एक विशाल जन-जागरूकता शिविर का आयोजन पीएल शर्मा, जिला चिकित्सालय में किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि  अमित अग्रवाल, विधायक-मेरठ कैन्ट द्वारा किया गया। 

उक्त शिविर में डा कमलेन्द्र किशोर (मानसिक रोग विशेषज्ञ-जिला चिकित्सालय) द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से संबन्धित बीमारियों व उनके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, जिसमे उन्हाेंने यह भी बताया की मानसिक रोग का ईलाज सम्भव है, अगर किसी व्यक्ति या उसके परिवार मे किसी को भी उदासी, तनाव, चिड़चिडापन, नशा, अधिक गुस्सा आना, बेहोशी आदि से समबन्धित समस्या पायी जाती है तो मन-कक्ष एवं कमरा नं-31 पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय में सर्म्पक कर सकते है। वहां  क्लीनिकल साइकलोलोजिस्ट एव साइएक्ट्रिकसोशल वर्कर आदि उपचार के लिए मौजूद है। 

उन्होंने बताया कोरोना काल के बाद मानसिक रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो गयी है। उनके विभाग में हर उम्र के महिला पुरूष मानसिक रोगी आ रहे है। उन्होंने मोबाइल की लत भी लोगों को मानसिक रोगी बना रही है। उन्होंने बताया मानसिक रोगी से घृणा न कर उनके साथ सकारात्मक रूख अपनाते हुए उनका उपचार कराये।  शिविर में जन-मानस को नुक्कड-नाटक व कटपुतली के माध्यम से मानसिक रोगों से सम्बन्धित बिमारियों के बारे मे अवगत कराया। 

 कैंट विधायक  अमित अग्रवाल द्वारा मानसिक रोग से ग्रसित बच्चों को   स्कूल बेग, लंच बॉक्स, व वॉटर बॉटल आदि का वितरण किया गया।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन ने बताया  पूरे अक्टूबर माह में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के साथ मनाया जायेगा। जिसमें जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। जिससे लोग मानसिक रोगियों के प्रति जागरूक हो सके। 

उक्त शिविर में डा ईशा देवी बत्रा (प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका, जिला चिकित्सालय), डा अखिलेश मोहन (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डा केसी तिवारी (नोडल-एनसीडी), डा कौशलेन्द्र (वरिष्ठ परामर्शदाता), डा विभा नागर (क्लीनिकल साईकोलोजिस्ट), डा विनीता शर्मा (साइएक्ट्रिक सोश्ल वर्कर), व अन्य एनसीडी स्टाफ मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *