उपचार के लिए कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया
मेरठ। एशियन गेम्स में सोना जीतकर वतन वापस लौटी गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी अन्नु रानी के बड़े भाई जितेंद्र का रोड एक्सीडेंट हो गया है। जितेंद्र बुरी तरह घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए कंकरखेड़ा के कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। भाई जितेंद्र आज सुबह से बहन के स्वागत, सत्कार की तैयारी में बिजी थे। पूरा परिवार आज घर में होने वाले आयोजन की तैयारी कर रहा था।
भाई जितेंद्र अपने गांव बहादुर पुर से सरधना की तरफ पानी की बोतलें लेने बाइक से जा रहा था। तभी अचानक रास्ते में टक्कर लगने से एक्सीडेंट हुआ। रोड एक्सीडेंट में जितेंद्र बुरी तरह घायल हो गए हैं। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक तरफ परिवार आज अनु रानी के स्वागत में बिजी था, खुशियों का माहौल था।वहीं अचानक अभी थोड़ी देर पहले हुए एक्सीडेंट के कारण घर में कोहराम मच गया है।
अन्नु के दो बड़े भाई हैं। सबसे बड़े भाई का नाम उपेंद्र उसके बाद दूसरे नंबर का भाई जितेंद्र है जिसका एक्सीडेंट हुआ है। जितेंद्र की अभी कोविड काल में ही शादी हुई है। जितेंद्र के बाद अन्नु की बड़ी बहन फिर सबसे छोटी अन्नु रानी है। अन्नु ने एशियन गेम्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। अन्नु ने प्रतियोगिता में 62.93 मीटर भाला फेंका है।