मेरठ । गुरुवार को इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज एल-ब्लॉक, शास्त्रीनगर, में भारत विकास परिषद् शास्त्री नगर शाखा मेरठ के द्वारा विद्यालय की छात्राओं में खून की कमी को दूर करने हेतु एनीमिया मुक्त अभियान व हीमोग्लोबिन टेस्ट शिविर लगाया गया।
भारत विकास परिषद् के प्रांतीय मंत्री मुकेश शर्मा, प्रांतीय रक्त अल्पता प्रकल्प प्रभारी आशा शुक्ला और गिरीश शुक्ला मेजर सत्य प्रकाश गौड़ , विश्वनाथ मित्तल वी.पी. शर्मा एडवोकेट, विजय जाडियाल, राकेश बिन्दल, वीरेन्द्र कुमार आनन्द, अनीता जांडियाल, आशा शुक्ला , रानी शर्मा, संजीव शुक्ला, कृष्ण लाल बत्रा एवं राज्य पुरस्कार विभूषित प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजव्वलित कर किया | कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रवक्ता अनुपम निधि ने किया। अनुभवी डॉक्टर्स की टीम के सहयोग से विद्यालय की लगभग 100 छात्राओं और शिक्षिकाओं ने अपने खून की जांच करवाई । गिरीश शुक्ला ने बताया कि एनीमिया या खून की कमी एक ऐसी स्थिति है जिसमें लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या या उनकी ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता शरीर की शारीरिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपर्याप्त होती है। प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने भारत विकास परिषद् के सभी सदस्यों एवं डॉक्टर्स की टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से निश्चित ही हमारे देश से छात्राओं एवं महिलाओं को खून की कमी से होने वाली एनीमिया बीमारी को दूर कर सकने में निश्चित ही सफल होंगे | इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं अनुपम निधि, अर्चना भास्कर, अम्बिका देवी, नफीसा खालिद, सुषमा बिन्द, ज्योति, कनक शर्मा, निधि राजवंशी, संजू चौधरी, शशि प्रभा, मनु मावी आदि उपस्थित रहीं |