मुजफ्फरनगर। जनपद में आज जानसठ एसडीएम सुबोध कुमार सिंह ने गोवंश बचाव अभियान का शुभारंभ किया। जहा मीरपुर में कान्हा गौशाला में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एसडीएम सुबोध कुमार द्वारा मीरापुर क्षेत्र के समाजसेवी लोगों के सहयोग से एक कार्यकारिणी के गठन कि शुरुआत की गयी, जिसमें एसडीएम सुबोध कुमार ने क्षेत्रवासियों से अपील की की वह लोग अपने जन्मदिन शादी की सालगिरह या शादी विवाह जैसे शुभ अवसरों पर एक हिस्सा गौशाला के नाम का निकाल कर गौशाला में भी समर्पित कर सके, जिससे गोवंश की खाद्य व्यवस्था सुरक्षा मेडिकल संबंधी सहित खर्च पूरे हो सके वहीं स्कूली बच्चों से भी एसडीएम सुबोध कुमार ने आह्वाहन किया कि जब वह लोग स्कूल में अपना खाना लेकर जाए तो एक रोटी गाय की भी लेकर जाए जिससे उन गोवंशों के लिए गौशाला में खाने का भी बच्चों द्वारा प्रबंध हो सके।
वहीं एसडीएम सुबोध कुमार ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि कान्हा गौशाला में आप जब चाहे भ्रमण के लिए आ सकते हैं और गोवंशों के लिए चारा घास खाने पीने की व्यवस्था भी कर सकते हैं सरकारी खर्चों से भी लगातार गोवंश के बचाव के लिए अन्य विभिन्न प्रकार की गौशाला में कार्य किया जा रहे हैं। तो वहीं क्षेत्र वासियों से अपील है कि वह लोग अपना भी सहयोग कान्हा गौशाला में दे जिससे गोवंश का जीवन बचाया जा सके आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा गौशाला में हवन पूजन कर इस अभियान की शुरुआत की गई। एसडीएम सुबोध कुमार ने इस अभियान का नाम गोरक्षण से जीवन संरक्षण का नाम दिया है और क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह लोग बड़े स्तर पर इस अभियान से जुड़े और गोवंशों की सेवा करें इस सहयोग में आज मीरपुर के समाजसेवी अमित मित्तल, अभिषेक गर्ग,धर्मेंद्र कुमार बिरला आदि मीरपुर के गणमान्य व्यक्ति इस अभियान से जुड़े हैं जो लगातार गोवंशों की सेवा कर रहे हैं।