अल रहमान एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल ड्रेस,बैग वा हिफ्ज़ करने वाले बच्चों को कुरते बांटे गए

बदायूं। अल रहमान एजुकेशन सोसाइटी हर वर्ष यह कार्यक्रम करती है इस वर्ष बच्चों से कोई भी फीस किसी तरीके से नहीं ली जा रही है मदरसा प्रबंधक ज़ुबैर रहमानी का कहना है एजुकेशन से हर बच्चा शिक्षित हो ये जरूरी है जब से स्कूल कायम हुआ है 2007 से यह मदरसा इसी तरीके से कार्य करता रहा है अल रहमानिया एजुकेशन सोसाइटी बीच-बीच में हेल्थ कैंप भी लगती है यह एक बहुत बड़ा समाज सेवा का कार्य करती है कस्बे के लोग काफी सरहाना करते हैं।

इस दौरान प्रोग्राम क़े चीफ़ गेस्ट हरि कृष्ण वर्मा एवं बाल कृष्ण वर्मा श्याम लाल के नाती ज्वेलर्स वाले ककराला के व्यापार मंडल के अध्यक्ष खालिद महमूद, वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान, राजपूत शाह, सकलैनी अकादमी के अध्यक्ष हाफिज आमिर साहब, ज़मात उलेमा के सदर मुफ्ती, मिनहाज अजहर साहब, हकीम मौलाना, अफरोज, मदरसा कमेटी के सदस्य सलमान खान, तस्लीम खान, तारिक खान, रामोतार, करण शर्मा, लाल, मोहम्मद अंसारी, अशरफ गुलशन, बाद में व्यापार मंडल के अध्यक्ष खालिद महमूद ने प्रोग्राम में आऐ सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा यह वाकई काबिले तारीफ के काम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *